हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 15 जून, 2019
1. हाल ही में विश्र्व रक्तदाता दिवस कब मनाया गया है ?
Ans. 14 जून
2. हाल ही में जारी “Global Peace Index 2019” में भारत का स्थान कौनसा है ?
Ans. 141
3. हाल ही में IAAF का नाम बदलकर नया
नाम क्या रखा गया है ?
Ans. वर्ल्ड एथलेटिक्स
4. हाल ही में ISRO ने चंद्रयान-2 को कहां से लॉच करने का ऐलान किया है ?
Ans. श्री हरिकोटा
NOTE - ISRO(Indian Research Organization)
स्थापना – 15 अगस्त 1969
Rocket Man Of India – K. Shivem
India’s First Satellite – Aaryabhatt
Father Of ISRO – Vikram
Sarabhai
5. हाल ही में प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना के तहत सरकार ने किसानो
को कितने रूपये मासिक अंशदान करने का आदेश दिया है ?
Ans. 100
6. हाल ही में किस
मंत्रालय ने एक नए पुरस्कार “अंतर्राष्ट्रीय योग
दिवस मीडिया सम्मान” की स्थापना की है ?
Ans. सुचना और प्रसारण मंत्रालय
7. हाल ही में पजाविला रमेशन का निधन हुआ है, वे कौन थे ?
Ans. कवि
8. हाल ही में केंद्र
सरकार ने ई.एस.आई. में योगदान दर को घटाकर
कितने प्रतिशत कर दिया है ?
Ans. 4%
NOTE- इस योजना से करीब 3.6 करोड़ कर्मचारियों को लाभ मिलने क अनुमान है |
यह साल 1997 के बाद सरकार ने पहली बार यह दर घटाई है, जो पहले
6.5% थी, जो घटकर 4% कर दी गयी है |
9. हाल ही में CICA शिखर सम्मलेन कहां
आयोजित किया जाएगा ?
Ans. ताजिस्तान
10. हाल ही में “टेक बी” नामक कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है ?
Ans. HCL
NOTE - HCL की स्थापना – 1976
हेडक्वाटर – नोएडा (NOIDA) UP
चेयरमैन – Shiv Nadar
CEO – C. Vijay Kumar
0 Comments