हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 17 जून, 2019
1. हाल ही में किसे किर्गिस्तान
के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से किसे
सम्मानित किया गया है ?
Ans. शी जिनपिंग
2. हाल ही में किस
राज्य ने गरीबो के लिए मुख्यमंत्री वृद्ध
पेंशन योजना शुरू की है ?
Ans. बिहार
3. हाल ही में एक्सिस बैंक ने किस
देश के साथ 245 मिलियन अमेरिकी डॉलर का ऋण समझौता क्या है ?
Ans. घाना
4. “सेव वाटर हीरो अवोर्ड” से किसे सम्मानित
किया गया है ?
Ans. मकरंद टिल्लू
5. हाल ही में FIH मेंस सीरीज 2019 किसने जीती है ?
Ans. भारत
6. 14 जून से फुटबॉल टूर्नामेंट “कोपा अमेरिका 2019” का कौनसा संस्करण शुरू हुआ है ?
Ans. 46वां
7. हाल ही में फेसबुक
ने किसे “हॉल ऑफ़ फेम 2019” से सम्मानित किया
गया है ?
Ans. जोनल सौगेजम
8. हाल ही में “महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड” (MCL) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक कौन नियुक्त हुए है
?
Ans. भोला नाथ शुक्ला
9. हाल ही में किस
राज्य में कौशल विश्र्वविद्यालय की स्थापना को
मंजूरी दि गयी है ?
Ans. असम
10. हाल ही में 16वां एशिया मीडिया शिखर सम्मलेन कहा आयोजित किया गया
है ?
Ans. कम्बोडिया
0 Comments