हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 18 जून, 2019
1. हाल ही में स्लोवाकिया की पहली महिला
राष्ट्रपति कौन बनी है ?
Ans. जुजान कैपूतोवा
NOTE :- जुजान कैपूतोवा ने स्लोवाकिया की पहली महिला राष्ट्रपति के तौर पर 15 जून को
शपथ ली |
2. अंतर्राष्ट्रीय पारिवारिक प्रश्न दिवस
(International Day Of Family ) {IDFR} कब मनाया गया ?
Ans. 16 जून
3. भारत ने किसको हराकर
एफ आई एच सीरीज फाइनल हॉकी का खिताब जीता है ?
Ans. दक्षिण अफ्रीका
NOTE :- इसकी स्थापना 1924 में हुई |
मुख्यालय – स्कोटलैंड
वर्तमान अध्यक्ष – लियांड्रो नेग्रे
4. हाल ही में RBI के कार्यकारी
निदेशक केरूप में किसे नियुक्त किया किया गया ?
Ans. रवि मिश्रा
NOTE :- Reserve
Bank Of India (RBI)
स्थापना – 1 अप्रैल 1935
राष्ट्रीयकरण – 1 जनवरी 1949
मुख्यालय – मुंबई
गवर्नर – शक्तिकांत दास (25वें)
क्षेत्रीय बैंक – दिल्ली, मुंबई, कलकत्ता, चेन्नई
5. फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2019 सौंदर्य प्रतियोगिता का ख़िताब किसने जीता
है ?
Ans. सुमन राव
6. FIFA वर्ल्ड कप 2022 कहां आयोजित होगा ?
Ans. क़तर
7. हाल ही में विश्र्व मरुस्थलीयकरण रोकथाम दिवस कब मनाया गया है ?
Ans. 17 जून
8. हाल ही में सबसे तेज
11000 एकदिवसीय रन बनाने वाले खिलाडी कौन बने है ?
Ans. विराट कोहली
9. हाल ही में किस
विश्र्व विद्यालय ने पहले योग प्रमाण पत्र कार्यक्रम की शुरूआत की है ?
Ans. IGNOU (Indira Gandhi National Open
University)
NOTE :- Indira Gandhi National Open University
स्थापना – 1985
10. हाल ही में गायत्री श्री कृष्णन का निधन हुआ है, वे कौन थी ?
Ans. गायक
0 Comments