हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 24 जून, 2019
1. हाल ही में किस देश
में पहली लौह अयस्क खदान की खोज की गयी है ?
Ans. बांग्लादेश
2. हाल ही में श्रीलंका
ने कौनसा उपग्रह लॉच किया है ?
Ans. रावण – 1
3. हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प
ने अपना ब्रांड अम्बेसडर किसे बनाया है ?
Ans. येरीमीना
4. हाल ही में हाथियों का
प्रथम हाइड्रोथैरेपी उपचार केंद्र कहां आरम्भ हुआ है ?
Ans. मथुरा, उत्तर प्रदेश (UP)
5. हाल ही में क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने किस कम्पनी के साथ समझोता किया है ?
Ans. HCL
6. संयुक्तराष्ट्र अमेरिका
के विदेश विभाग ने मानव तस्करी रिपोर्ट 2019 में भारत को किस श्रेणी में रखा है ?
Ans. टीयर – 2
7. हाल ही में भारत
सरकार ने कितने कृषि विज्ञान केंद्र स्थापित किये है ?
Ans. 713
8. एन लिंग्प्पा, जिनका हाल में देहांत हो गया, कौन थे ?
Ans. एथलेटिक्स कोच
9. डेवलेपमेंट बैंक ऑफ़ सिंगापुर
(DBS) ने चालू वित्त वर्ष (2019-20) के लिए भारत की जीडीपी
वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर कितने प्रतिशत कर इया है ?
Ans. 6.8
NOTE :- GDP – Gross Domestic Product
DBS – हेडक्वाटर – सिंगापुर
10. हाल ही में किस देश
की महिला क्रिकेट टीम ने अब तक का सबसे कम स्कोर बनाया है ?
Ans. माली
0 Comments