हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 28 जून, 2019
1. हाल ही में “फ्रांस ग्रां प्री 2019” किसने जीता ?
Ans. लुईस हैमिल्टन
2. कौनसा देश 2026 शीतकालीन ओलंपिक खेलो की मेजबानी करेगा ?
Ans. ईटली
NOTE :- ईटली :- राजधानी – Rome
मुद्रा – EURO
President – Sergio Mattarella
3. हाल ही में BIMSTEC दिवस कहां मनाया गया ?
Ans. ढाका (25 जून)
NOTE :-
BIMSTEC :- Bay Of Bengal Initiative For
Multisectoral Technical And Economic Cooperation
बांग्लादेश :- राजधानी – ढाका
प्रधानमंत्री – शेख हसीना
राष्ट्रपति – अब्दुल हमीद
मुद्रा – बांग्लादेशी टका
संसद – जातीय संसद
महाद्वीप – एशिया
4. हाल ही में सरकार ने
किस वर्ष तक 500 GW अक्षय ऊर्जा स्थापित करने का लक्ष्य रखा है ?
Ans. 2030
5. हाल ही में केंद्र
सरकार ने किसे RAW का प्रमुख नियुक्त किया ?
Ans. सामंत गोयल
NOTE :- सामंत गोयल 1984 बेच IPS ऑफिसर है |
RAW :- स्थापना - 1968
HQ – नई दिल्ली
RAW – Research And Analysis Wing
6. हाल ही में IOC ने किससे ओलंपिक
दर्जा छीन लिया है ?
Ans. AIBA से
NOTE :-
AIBA :– Interntional Boxing Asso
Headquarter – Iaussone, Switzerland
स्थापना – 1946
President – गफूर रखिमोव
7. हाल ही में “सूक्ष्म, लघु, और मध्यम उद्दयम् दिवस” कब मनाया गया ?
Ans. 27 जून
NOTE :-
MSME :- Micro, Small And Medium Sized
Enterprises Day
8. हाल ही में किसने “स्टे सेफर फीचर” लौंच
किया है ?
Ans. गूगल मैप्स
9. हाल ही में किसे IOC के सदस्य के रूप में
पुनः चुना गया है ?
Ans. नरेंद्र बत्ता
10. हाल ही में किसे
निवेश की वस्तु के रूप में चिन्हित किया गया है ?
Ans. मधुमक्खी
0 Comments