हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 23 जून, 2019
1. हाल ही में ATFM सेंट्रल कमांड सेंटर का उद्घाटन कहां किया गया है ?
Ans. नई दिल्ली
2. यूनेस्को अमूर्त सांस्कृतिक
विरासत का दर्जा प्रापत वागी कागज किस देश का है ?
Ans. जापान
3. हाल ही में किस देश
ने अपनी एयरलाइन्स पर अस्थाई प्रतिबन्ध लगाया है ?
Ans. रूस
4. एशियाई स्नूकर चैम्पियनशिप का खिताब किसने जीता
?
Ans. पंकज अडवाणी
5. हाल ही में किसने एस्ट्रोबी
रोबोट “बम्ब्ल” लॉच किया है ?
Ans. NASA
6. हाल ही में किस देश
के विदेश मंत्री भारत के दौरे पर आयेंगें ?
Ans. अमेरिका
7. हाल ही में किसे दुनिया सबसे शक्तिशाली नेता चुना गया है ?
Ans. श्री नरेन्द्र मोदी
NOTE :- British Herald पत्रिका 15 जुलाई को लॉच होगी |
8. हाल ही में 58वें ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक एथलेटिक्स मीट में भारत ने कौनसा
पदक जीता है ?
Ans. कांस्य
9. “ओलंपिक दिवस” कब मनाया जाता है ?
Ans. 23 जून
NOTE :- 23 जून – संयुक्तराष्ट्र लोकसेवा दिवस
अंतर्राष्ट्रीय
विधवा दिवस
अंतर्राष्ट्रीय
ओलंपिक दिवस
10. हाल ही में भारतीय
नौसना ने ओमान की खाडी में किस नाम का ओपरेशन लॉच किया है ?
Ans. संकल्प
0 Comments