हिंदी करेंट अफेयर्स
प्रश्नोत्तरी : 26 जूलाई, 2019
1. हाल ही में
राष्ट्रीय प्रसारण दिवस कब मनाया गया है ?
Ans. 23 जुलाई
2. हाल ही में स्थानीय
लोगों के लिए 75% निजी
नौकरियां आरक्षित करने
वाला पहला राज्य कौन बना है ?
Ans. आंध्र प्रदेश
3. हाल ही में ब्रिटिश
ओपन गोल्फ खिताब किसने जीता है ?
Ans. शेर लारी
4. हाल ही में आयी
आरबीआई की रिपोर्ट के अनुसार एटीएम धोखाधड़ी में कौन सा राज्य शीर्ष पर रहा है ?
Ans. महाराष्ट्र
5. हाल ही में पीटर मेकनामारा का निधन हुआ है वह कौन थे ?
Ans. टेनिस खिलाड़ी
6. हाल ही में किस
कंपनी ने क्लिक्स फाइनेंस के साथ साझेदारी
की है ?
Ans. पेटीएम
7. 2018 संगीत नाटक एकेडमी रतन के लिए किसी चुना गया है ?
Ans. सोनल मानसिंह
8. विजय वीर सिद्धू किस
खेल से जुड़े हुए हैं ?
Ans. निशानेबाजी
9. किस राज्य सरकार ने हैप्पीनेस
उत्सव लॉन्च किया है ?
Ans. दिल्ली
10. किस राज्य में भारत के पहले सोलर क्रूज पोतका शुभारम्भ किया
जायेगा ?
Ans. केरल
0 Comments