हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 17 जूलाई, 2019
1. हाल
ही में सिंगापुर इंटरनेशनल कमर्शियल कोर्ट का अंतरराष्ट्रीय न्यायाधीश किसे नियुक्त
किया गया है ?
Ans. जस्टिस ए के सिरकी
2. हाल
ही में इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत का
प्रतिनिधित्व कौन करेगा ?
Ans. पीवी सिंधु
3. हाल
ही में संयुक्त राष्ट्र ने दुनिया भर में कितने मिलियन लोगों को भूख से पीड़ित घोषित
किया है ?
Ans. 821
4. हाल
ही में किस देश मे बाबा गुरु नानक विश्वविद्यालय की आधारशिला
रखी गई ?
Ans. पाकिस्तान
Note :- राष्ट्रपति - डॉ आरिफ अल्वी
प्रधानमंत्री - इमरान खान
राजधानी - इस्लामाबाद
मुद्रा - पाकिस्तानी रुपैया
संसद - नेशनल असेंबली
5. हाल
ही में किस बैंक ने केरल को ढाई सौ मिलियन डॉलर का ऋण प्रदान किया ?
Ans. WB वर्ल्ड बैंक
Note :- World Bank ( विश्व बैंक )
स्थापना - जुलाई 1945
हेड क्वार्टर – वॉशिंगटन
6. हाल
ही में भारत के कितने समुद्र तटों को ब्लू फ्लैग प्रमाणीकरण के लिए चुना गया है ?
Ans. 12
7. ISSF विश्व कप 2020 की मेजबानी कौन करेगा ?
Ans. भारत
Note :- ISSF International Shooting sport Federation
8. हाल
ही में किस देश ने फेसबुक पर 5 बिलीयन डॉलर का जुर्माना लगाया है ?
Ans. यू एस
9. IFFI के गोल्डन जुबली समारोह का आयोजन कहां
किया जाएगा ?
Ans. गोवा
10. हाल
ही में आई ओ सी स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर के रूप में किसे
चुना गया ?
Ans. शरथ कमल
0 Comments