हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 20 जूलाई, 2019
1. हाल ही में किस
राज्य में दिबांग बहुउद्देशीय परियोजना को मंजूरी दी गई है ?
Ans. अरुणाचल प्रदेश
2. हाल ही में ISSF जूनियर विश्वकप अनीश भानवाल ने कौन सा पदक जीता
है ?
Ans. स्वर्ण
3. हाल ही में किस
राज्य सरकार ने शहीद जवानों के परिजनों के लिए आर्थिक सहायता में वृद्धि की है ?
Ans. महाराष्ट्र
4. ग्रामीण महिलाओं को
इंटरनेट का उपयोग करने हेतु सशक्त बनाने के लिए कौन सा कार्यक्रम बनाया गया है ?
Ans. इंटरनेट साथी
5. चंद्र मिशन चंद्रयान-2 को किसके द्वारा लांच किया जाएगा ?
Ans. ISRO
6. हाल ही में
ग्यारहवीं कामन वेल्थ टेबल टेनिस चैंपियनशिप की शुरुआत कहां
हुई ?
Ans. ओडिशा
7. पहला गाय अभ्यारण
मध्य प्रदेश के किस जिले में खोला गया ?
Ans. अगर माकवा
8. मानसून के
पूर्वानुमान के लिए किस नई विधि की खोज की है ?
Ans. लुक्रेजिया तेर्जी
0 Comments