हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 23 अगस्त, 2019
1. हाल ही में किस
भारतीय एथलीट को ढिंग एक्सप्रेस के नाम से जाना जाता है ?
Ans. हिमा दास
2. हाल ही में किसने
भारतीय सेना को मोबाइल मेटलिक रैंप का डिजाइन सौंपा ?
Ans. DRDO
3. हाल ही में कौन
अमेरिका के कैटलीना चैनल को पार करने वाला पहला एशियाई तैराक बन गया है ?
Ans. सतैंद्र सिंह
4. वर्ष 2019 का राजीव
गांधी खेल रत्न पुरस्कार किसे दिया गया ?
Ans. बजरंग पुनिया , दीपा मलिक
5. किस राज्य के
मुख्यमंत्री ने सरबत सेहत बीमा योजना शुरू की ?
Ans. पंजाब
6. हाल ही में
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के नए कोच के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. रसेल डोमिंगो
7. विशाखापट्टनम से
किसी स्थान के लिए भारतीय रेलवे ने दूसरी उदय एक्सप्रेस ट्रेन सेवा शुरू की ?
Ans. विजयवाड़ा
8. किस भारतीय
प्रौद्योगिकी संस्थान ने स्टार्टअप पुरस्कार जीता ?
Ans. IIT Delhi
9. हाल ही में WIPRO ने रोबोटिक्स और 5G के लिए किसके साथ साझेदारी की ?
Ans. IISC
10. हाल ही में किस
क्रिकेटर पर लगे आजीवन प्रतिबंध को घटाया
गया ?
Ans. एस श्रीसंत
0 Comments