हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 30 अगस्त, 2019
1. किस महीने को पोषण
के महीने के रूप में मनाया जाएगा ?
Ans. सितंबर
2. वर्ल्ड तीरंदाजी यूथ
चैंपियनशिप में कैंडेड वर्ल्ड
चैंपियन कौन बनी ?
Ans. कोमलिका बारि
3. हाल ही में किस
संस्थान ने DSME के साथ समझौता किया ?
Ans. आईआईटी दिल्ली
4. किस राज्य सरकार ने
स्कूली छात्रों के लिए शिक्षा टीवी लॉन्च किया है ?
Ans. तमिलनाडु
5. हाल ही में
एक्स्ट्रा राफेल कम्युनिकेशन सिस्टम का उद्घाटन कहां किया गया ?
Ans. हैदराबाद
6. हाल ही में किस बैंक
ने एटीएम निकासी के लिए ओटीपी सुविधा शुरू की है ?
Ans. केनरा बैंक
7. देश की पहली महिला
फ्लाइट कमांडर कौन बनी ?
Ans. शालीजा धामी
8. कहां पर पैरालंपियन उसकी
मदद के लिए ऐप लॉन्च किया गया है ?
Ans. टोक्यो
9. हाल ही में किसने
सैन्य वयोवृद्ध रोजगार कार्यक्रम लांच
किया ?
Ans. Amazon India
10. हाल ही में आईसीसी
के जनरल काउंसिल और कंपनी सेक्रेटरी कौन नियुक्त हुए ?
Ans. जॉनाथन हाल
0 Comments