TODAY CURRENT AFFAIRS
1. सिंगापुर थाईलैंड और
भारत के बीच कहां पर पहला त्रिपक्षीय सैन्य अभ्यास SITMEX शुरू हुआ ?
Ans. पोर्ट ब्लेयर
2. विश्व ओजोन दिवस
कब मनाया गया
?
Ans. 16 सितंबर
3. भारत ने IIT मैं कितने एशियाई छात्रों के लिए पीएचडी
फैलोशिप सेंडिंग शुरू किया है ?
Ans. 1000
4. हाल ही में भारतीय वायुसेना
को किस देश से “स्पाइस” 2000 बम का पहला बैच प्राप्त हुआ ?
Ans. इजराइल
5. हाल ही में किस देश
के प्रधानमंत्री को डॉक्टर कलाम स्मृति अंतरराष्ट्रीय उत्कृष्ट पुरस्कार
दिया गया ?
Ans. बांग्लादेश
6. बास्केटबॉल वर्ल्ड
कप 2019 किस देश ने जीत लिया है ?
Ans. स्पेन
7. विदेश में किसी मिशन
में शामिल होने वाली भारत की पहली सैन्य राजनायिका कौन बनी ?
Ans. अंजली सिंह
8. हाल ही में कहां पर “ग्रेट
गंगा रन 2019” का आयोजन किया गया ?
Ans. नई दिल्ली
9. भारत का पहला
राष्ट्रीय रोगाणुरोधी हब कहां स्थापित किया गया ?
Ans. कोलकाता
10. हाल ही में किस
केंद्रीय मंत्री ने समुद्री संचार सेवा शुरू की ?
Ans. रविशंकर प्रसाद
11. किस अभिनेत्री ने बोस्टन
फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब जीता ?
Ans. नीना गुप्ता
12. हाल ही में किस
खिलाड़ी ने बेल्जियम इंटरनेशनल बैडमिंटन का खिताब जीता ?
Ans. Victor Sweden
13. हाल ही में किस
केंद्रीय मंत्री ने NIRVIK
योजना
शुरू की ?
Ans. वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
14. हाल ही में कहां पर पहली
महिला मैराथन का आयोजन किया गया ?
Ans. उधमपुर (जम्मू
कश्मीर)
15. हाउडी मोदी नामक कार्यक्रम किस देश में आयोजित किया जा रहा
है ?
Ans. अमेरिका
0 Comments