TODAY CURRENT AFFAIRS
1. हाल ही में IAAF ने अपना नाम बदल कर
क्या रख लिया है ?
(A)
World Athletics
(B) World Athletics Programe
(C) World Federation Athletics
(D) None of these
2. ISRO ने किस मिशन के लिए 12 संभावित अंतरिक्ष
यात्रियों का चयन किया ?
(A)
गगनयान
(B) चंद्रयान – 3
(C) आदित्यक 1
(D) इनमें से कोई नहीं
3. हाल ही में नवम्बर 2019 में किसने ATP फाइनल
खिताब जीता है ?
(A)
स्टोफानोस सिसिपास
(B) नोवाक जोकोविच
(C) राफेल नडाल
(D) इनमे से कोई नहीं
4. हाल ही में राष्ट्रीय मिर्गी [Epilepsy] दिवस कब मनाया गया ?
(A) 13 नवम्बर
(B) 15 नवम्बर
(C)
17 नवम्बर
(D) 19 नवम्बर
5. हाल ही में कहाँ उत्तर भारत की पहली चीनी मील
का उद्घाटन किया गया है ?
(A) हरियाणा
(B)
उत्तरप्रदेश
(C) दिल्ली
(D) None of these
Note :- जानवरों
का पहले DNA Bank –
उत्तरप्रदेश [बरेली]
भारत का पहला हाथी अस्पताल – मथुरा
6. हाल ही में कौनसा बैंक रूपए कार्ड ट्रांजेक्शन
टारगेट उपलब्धि के मामले में शीर्ष पे रहा ?
(A)
जम्मू कश्मीर ग्रामीण
बैंक
(B) कर्नाटक ग्रामीण बैंक
(C) बिहार ग्रामीण बैंक
(D) इनमें से कोई नहीं
7. हाल ही में नवम्बर 2019 में किसे 2019 के अक्किनेनी
नागेस्वर राव राष्ट्रीय पुरुस्कार से सम्मानित किया गया है ?
(A) हेमा मालिनी
(B) रेखा
(C) माधुरी
(D) None of these
![]() |
Rekha |
8. हाल ही में किसे हरियाणा गौरव पुरुस्कार से सम्मानित
किया गया ?
(A)
अमित पंघाल
(B) विकास यादव
(C) शिवा थापा
(D) इनमें से कोई नहीं
9. हाल ही में देश ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
को अगले साल होने वाले विजय दिवस समारोह के लिए आंमत्रित किया है ?
(A) अमेरिका
(B) इजराइल
(C)
रूस
(D) इनमें से कोई नही
Note :- रूस की
संसद का नाम – ड्यूमा
10. हाल ही में UNICEF की रिपोर्ट के अनुसार
निमोनिया से बच्चों की मौत के मामलों में भारत 2018 में भारत
किस स्थान पर रहा ?
(A) 1
(B)
दुसरे स्थान पर
(C) 3
(D) 4
Note :- UNICEF United Nation international children Emergency
fund
Headquarter :- New York
0 Comments