TODAY CURRENT AFFAIRS
1. हाल ही में किसने दुनिया का सबसे बड़ा सुपर
कम्प्यूटर बनाने का दावा किया है ?
(A) Google
(B)
N Vidia
(C) Amazon
(D) None of these
2. हाल ही में किसने डेविस कप 2019 का खिताब
जीत लिया है ?
(A)
राफेल नडाल
(B) नोवल जोकोविच
(C) रोजर फेडरर
(D) इनमे से कोई नहीं
3. हाल ही में अमेरिका ने भारत को
कौनसी तोप देने का फैसला किया ?
(A)
Mk-45
(B) Mk-25
(C) Mk-55
(D) None of these
4. हाल ही में OCED ने 2020 के वैश्विक
विकास दर कितना रहने का अनुमान लगाया है ?
(A) 2.6%
(B) 5.2%
(C)
2.9%
(D) 3.8%
OECD Organization for Economic Co-Operation & Development
5. हाल ही में जारी आर्थिक और सामाजिक
समावेशिता सूचकांक में शीर्ष पे कौन रहा ?
(A) Mumbai
(B) London
(C) Delhi
(D)
Zurich
6.
हाल ही में किसने Short
Documentry Film शिखर से पुकार का विमोचन किया ?
(A)
गजेन्द्र सिंह शेखावत
(B)
प्रह्लाद जोशी
(C)
नरेन्द्र मोदी
(D) इनमें से कोई
नहीं
7. हाल ही में किस कंपनी ने K-12 शिक्षा
परिवर्तन फ्रेमवर्क लाँच किया है ?
(A)
Microsoft
(B) Flipkart
(C) Amazon
(D) Wipro
![]() |
Microsoft-Current-Affairs-2019 |
8. हाल ही में किस राज्य में इस साल देश की सबसे
ज्यादा लंबी सडके बनाई गई है ?
(A) उत्तरप्रदेश
(B)
जम्मू कश्मीर
(C) असम
(D) केरल
9. हाल ही में मिस्टर यूनिवर्स का खिताब
जितने वाले पहले भारतीय बन गए है ?
(A)
चित्रेश नटसन
(B) अमित चटर्जी
(C) पंकज
(D) इनमें से कोई नहीं
10. हाल ही में दमन एव दिव का किस केंद्र
शासित प्रदेश के साथ विलय करने की घोषणा की है ?
(A) अंडमान एवं निकोबार
(B)
दादरा एवं नागर हवेली
(C) पुदुचेरी
(D) इनमें से कोई नही
0 Comments