TODAY CURRENT AFFAIRS
1. हाल ही में कुलबर्गी हवाई अड्डे का उद्घाटन
किस राज्य में किया गया ?
(A)
कर्नाटक
(B) असम
(C) केरल
(D) इनमें से कोई नहीं
2. हाल ही में जारी वैश्विक आतंकवाद सूचकांक 2019
में भारत किस स्थान पर रहा ?
(A) 4
(B) 3
(C)
7
(D) None of these
3. हाल ही में नासा ने ब्रहस्पति के
किस चद्रंमा पर जल वाष्प का पता लगाया है ?
(A)
Europa
(B) Callisto
(C) Titan
(D) None of these
4. हाल ही में राजस्थान के सांभर झील में प्रवासी
पक्षियो की मृत्यु के लिए कौन सी बीमारी जिम्मेदार थी ?
(A) एवियन पाक्स
(B)
एवियन बोतुलिज्म
(C) एवियन मलेरिया
(D) इनमें से कोई नहीं
5. हाल ही में विश्व का पहला मुस्लिम योग शिविर
का आयोजन किस शहर में किया जा रहा है
(A) दिल्ली
(B) गोवा
(C)
उत्तराखंड
(D) हैदराबाद
6. हाल ही में किस राज्य ने वरिष्ठ नागरिकों
के लिए सवेरा योजना शुरू की है ?
(A) राजस्थान
(B)
उत्तरप्रदेश
(C) हरियाणा
(D) इनमें से कोई नहीं
7. हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार 2018
में सबसे ज्यादा पर्यटक किस राज्य में आए ?
(A) राजस्थान
(B) दिल्ली
(C) उत्तरप्रदेश
(D)
तमिलनाडू
8. हाल ही में 29 नवम्बर को श्रीलंका के
राष्ट्रपति किस देश की यात्रा पर होंगे
(A)
भारत
(B) पाकिस्तान
(C) जापान
(D) चाइना
9. हाल ही में राष्ट्रीय दुग्ध दिवस कब मनाया
गया ?
(A)
26 नवम्बर
(B) 28 नवम्बर
(C) 25 नवम्बर
(D) इनमें से कोई नहीं
![]() |
National Milk Day |
10. हाल ही में कर्नाटक राज्य ने हर दिन एक घंटे के
लिए की शहर को मुक्त वाई फाई सेवाए प्रदान करने के लिए एक योजना शुरू की ?
(A)
बैंगलोर
(B) हुबली
(C) मैसूर
(D) इनमें से कोई नहीं
0 Comments