TODAY CURRENT AFFAIRS
1. हाल ही में किस राज्य में Orange Festival शुरू
हुआ ?
(A) असम
(B)
मणिपुर
(C) त्रिपुरा
(D) इनमे से कोई नही
2. हाल ही में UNESCO ने किस देश के Carnival Of
Aalst को विरासत सूची से हटाया है ?
(A) भारत
(B) श्रीलंका
(C)
बेल्जियम
(D) इनमे से कोई नही
UNESCO : United Nations Educational, Scientific and Organization
स्थापना : 1945
HQ : Paris, France
DG : Audrey Aoulay
3. हाल ही में बारकोडिंग सोफ्टवेयर “Trakea” को
अपनाने वाला देश का पहला राज्य कौनसा बन गया है ?
(A) असम
(B)
हरियाणा
(C) बिहार
(D) इनमे से कोई नही
Trakea को इंजीनियर
अमित मिश्रा ने बनाया है |
4. हाल ही में DRDO ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक
क्रूज मिसाइल का सफल परिक्षण कहां से किया ?
(A)
ओडिशा
(B) मध्यप्रदेश
(C) राजस्थान
(D) इनमे से कोई नही
DRDO : Defence Research & Development
Organization
HQ : नई दिल्ली
चेयरमैन : जी. सतीश रेड्डी
देह्वाक्य : बलस्य मूलं विज्ञानं
DRDO दिवस : 1 जनवरी
5. हाल ही में 15वें वित्त आयोग की 5वीं आर्थिक
सलाहकार परिषद की 5वीं बैठक कहां आयोजित की गयी?
(A) इन्दोर
(B) ईटानगर
(C)
नई दिल्ली
(D) इनमे से कोई नही
15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष NK सिंह है |
6. हाल ही में जारी जेंडर गैप रिपोर्ट 2020 में
भारत किस स्थान पर रहा ?
(A)
112
(B) 99
(C) 101
(D) इनमे से कोई नही
इस रिपोर्ट को WEF के द्वारा जारी किया गया |
WEF : World Economic Forum
स्थापना : 1971
HQ : Cologny, Switzerland
Chairman : Klaus schwab
7. हाल ही में NALCO का CMD किसे
नियुक्त किया गया है ?
(A) गिरीश चन्द्र
(B)
श्रीधर पात्रा
(C) अरबन गोश्वामी
(D) इनमे से कोई नही
8. हाल ही में किसे दक्षिण एशियाई साहित्य के
लिए “DSC
– पुरुष्कार – 2019” से सम्मानित किया गया है ?
(A) कैटरीना कैफ
(B)
अमिताभ बागजी
(C) T.N. सिंह
(D) इनमे से कोई नही
9. हाल ही में मध्यप्रदेश के किस शहर में
अन्तर्राष्ट्रीय
फिल्म फेस्टिवल शुरू हुआ है ?
(A) इंदौर
(B)
खजुराहो
(C) भोपाल
(D) इनमे से कोई नही
10. 19-20 दिसम्बर को किस देश के प्रधानमंत्री भारत के दौरे
पर होंगे ?
(A) इंडोनेशिया
(B) ब्राजील
(C)
पुर्तगाल
(D) इनमे से कोई नही
11. केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने राष्ट्रीय पुरुष्कार के लिए
किसे चुना है ?
(A) दिल्ली
(B) मुंबई
(C)
जम्मू और कश्मीर
(D) इनमे से कोई नही
12. हाल ही में भारत की शिफारिश पर संयुक्त राष्ट्र ने किस
दिन को अन्तर्राष्ट्रीय चाय दिवस के रूप में घोषित किया है ?
(A) 18 दिसम्बर
(B)
21 मई
(C) 12 मार्च
(D) इनमे से कोई नही
0 Comments