TODAY CURRENT AFFAIRS
1. हाल ही में सरदार वल्लभभाई पटेल की
दूसरी सबसे
ऊँची प्रतिमा का अनावरण कहां किया गया ?
(A)
अहमदाबाद
(B) हरियाणा
(C) पटना
(D) इनमे से कोई नही
प्रतिमा के बारे में :- ऊँचाई
– 50 फुट
वजन –
70,000 किलोग्राम
इसका अनावरण गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपान्जी ने किया |
2. हाल ही में 6 महाद्वीपों की सबसे ऊँची पर्वत चोटियों
पर चड़ने वाली दुनिया की पहली व सबसे कम उम्र की आदीवासी महिला
कौन बनी ?
(A) आरोही पंडित
(B) पूजा सिंह
(C)
मलावध पूर्णा
(D) इनमे से कोई नही
3. CAA के खिलाफ प्रस्ताव
पारित करने वाला पहला राज्य कौन बना ?
(A) महाराष्ट्र
(B) तेलंगाना
(C)
केरल
(D) इनमे से कोई नही
4. किस राज्य की सोहराय व कोहबर कला को GI टैग
मिलेगा ?
(A) राजस्थान
(B) हरियाणा
(C)
झारखंड
(D) इनमे से कोई नही
5. हाल ही में कहां पर पूर्ण स्वचालित कार-पार्किंग-टॉवर सुविधा
का उद्घाटन किया है ?
(A)
नई दिल्ली
(B) इंदौर
(C) पटना
(D) इनमे से कोई नही
6. हाल ही में विश्र्व ब्रेल दिवस कब
मनाया गया ?
(A) 1 जनवरी
(B) 2 जनवरी
(C)
4 जनवरी
(D) इनमे से कोई नही
![]() |
World-Braille-Day |
इस लिपि को लुईस ब्रेल ने विकसित किया था |
7. हाल ही में किस देश में दुनियां का सबसे
बड़ा फूल खिला है ?
(A)
इण्डोनेशिया
(B) भारत
(C) नेपाल
(D) इनमे से कोई नही
8. हाल ही में किसने 120 भाषाओ में गाने गाकर ग्लोबल चाइल्ड
प्रोड़ेजी अवार्ड जीता ?
(A)
सुचेता सतीश
(B) R.K. शर्मा
(C) प्रिय आहूजा
(D) इनमे से कोई नही
9. हाल ही में जारी ITTF की U-21 की पहली विश्र्व
रैंकिंग में शीर्ष पर कौन रहा ?
(A)
मानव ठक्कर
(B) राहुल खन्ना
(C) शरण कमल
(D) इनमे से कोई नही
10. हाल ही में ईरान ने किसे अपना नया कमांडर नियुक्त
किया है ?
(A) कासिम सुलेमानी
(B) अब्दुल्ला शाह
(C)
इस्माइल कानी
(D) इनमे से कोई नही
ईरान :- राजधानी – तेहरान
मुद्रा
– रियाल
राष्ट्रपति
– हसन
रूहानी
0 Comments